अतरंगी रे: प्रमोशन में सारा ने पहना 3 लाख की गाउन, जानें कौन है डिजाइनर
AajTak
सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन में खासी व्यस्त चल रही हैं. पिछले दिनों ही सारा अतरंगी रे के एल्बम लॉन्च के दौरान वाइट रंग का गाउन फ्लॉन्ट करतीं नजर आई थीं. अगर आप भी सारा की इस खूबसूरत गाउन से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे हैं, तो हम आपको डिटेल बता रहे हैं.
सारा अली खान काम के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में अतरंगी रे के सॉन्ग लॉन्च में पहुंची सारा की वाइट ड्रेस भी काफी नोटिस की गई. सारा ने इवेंट में हैंड एंब्रॉइडरी किया हुआ वाइट गाउन पहना था. राहुल मिश्रा के डिजाइन किए हुए इस कलेक्शन में सारा वाकई में काफी एलिगेंट लग रही थीं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.