
अडानी पोर्ट से लेकर SBI तक... इन बड़ी कंपनियों को बंपर मुनाफा, लेकिन स्टॉक ने किया निराश
AajTak
मजबूत कमाई के दम पर, बीएसई 100 इंडेक्स ने इस साल अब तक 29 अगस्त, 2023 तक सात फीसदी से अधिक का रिटर्न (YTD) दिया है. लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने जोरदार मुनाफा कमाया, लेकिन उनके स्टॉक प्रदर्शन कमजोर रहा है.
मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कई लार्ज कैप कंपनियों ने जोरदार मुनाफा दर्ज किया. कॉरपोरेट डेटाबेस ACE इक्विटी के पास उपलब्ध डेटा से पता चला है कि लार्ज-कैप इक्विटी बेंचमार्क BSE 100 इंडेक्स में लिस्टेड 100 ब्लू चिप शेयरों का कॉम्बाइंड नेट प्रॉफिट Q1FY24 में 15 फीसदी बढ़कर 2.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो Q4FY23 (तिमाही) में 2.11 लाख करोड़ रुपये रहा था.
मजबूत कमाई के दम पर, बीएसई 100 इंडेक्स ने इस साल अब तक 29 अगस्त, 2023 तक सात फीसदी से अधिक का रिटर्न (YTD) दिया है. लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां हैं, जिन्होंने जोरदार मुनाफा कमाया, लेकिन उनके स्टॉक प्रदर्शन कमजोर रहा है. मतलब ये कि उनका तिमाही मुनाफा बढ़ा है, लेकिन स्टॉक की कीमतों में गिरावट आई है.
एसीसी सीमेंट को बंपर मुनाफा
अडानी समूह के स्वामित्व वाली सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने जून की तिमाही में जोरदार मुनाफा कमाया. Q1FY24 में कंपनी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 98 प्रतिशत बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछली तिमाही Q4 FY23 में 235.6 करोड़ रुपये था. एसीसी की ग्रॉस सेल तिमाही दर तिमाही आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 4,791 करोड़ रुपये से 5,201 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. यह स्टॉक 30 दिसंबर 2022 को 2441.4 रुपये से 29 अगस्त 2023 को 19 फीसदी गिरकर 1981.9 रुपये पर आ गया. एसीसी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 37,218 करोड़ रुपये है.
अडानी पोर्ट्स के शेयर फिसले
एसीसी के बाद अडानी समूह की ही कंपनी अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का स्थान है. क्योंकि लॉजिस्टिक क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही दर तिमाही आधार पर 83 प्रतिशत बढ़कर 2,114.7 करोड़ रुपये हो गया. ग्रॉस सेल भी 8 फीसदी बढ़कर 6247.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. लेकिन इस साल अडानी पोर्ट्स के शेयर की कीमत 1.3 फीसदी गिरकर 807 रुपये हो गई है, जबकि इसका एम-कैप 1.74 लाख करोड़ रुपये है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.