![अटकलों पर विराम, Paytm लाने जा रही है देश का सबसे बड़ा IPO!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202107/mobile_wallet_four_0-sixteen_nine.jpg)
अटकलों पर विराम, Paytm लाने जा रही है देश का सबसे बड़ा IPO!
AajTak
डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm का IPO इस साल नवंबर में आने की उम्मीद है. माना जा रहा था कि ये IPO 20,000 करोड़ से ज्यादा का होगा. लेकिन अब IPO की रकम से जुड़े अटकलों पर विराम लग गया है.
डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm का IPO इस साल नवंबर में आने की उम्मीद है. माना जा रहा था कि ये IPO 20,000 करोड़ से ज्यादा का होगा. लेकिन अब कंपनी ने सेबी के पास आईपीओ लाने से जुड़े अनिवार्य दस्तावेज (DHRP) जमा करा दिए हैं और इसके बाद IPO के साइज से जुड़ी अटकलों पर विराम लग गया है. (File Photo) सेबी के पास जमा कराए दस्तावेजों के हिसाब से Paytm का IPO 16,600 करोड़ रुपये होगा. पहले ब्लूमबर्ग ने खबर दी थी कि कंपनी की योजना आईपीओ से 21,800 करोड़ रुपये जुटाने की है. (Photo : Getty) विजय शेखर शर्मा की Paytm का ये आईपीओ देश में अब तक का सबसे बड़ा शेयर मार्केट डेब्यू होगा. इससे पहले सरकारी कंपनी कोल इंडिया ने IPO से 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. (File Photo)More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.