अजय की 'थैंक गॉड' से ज्यादा बिक रहे अक्षय की 'राम सेतु' के टिकट, दो दिन में हुई इतनी एडवांस बुकिंग
AajTak
अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' का इंतजार जनता बड़ी बेसब्री से कर रही है. लेकिन इसके साथ ही थिएटर्स में अजय देवगन की 'थैंक गॉड' भी रिलीज होनी है. दो बड़े स्टार्स के क्लैश में फायदा तो जनता का ही है, क्योंकि थिएटर्स में जाने के लिए दो ऑप्शन मिल जाएंगे. आइए बताते हैं दोनों की एडवांस बुकिंग का हाल.
बॉलीवुड का खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार के लिए 2022 अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है. साल खत्म होने में लगबग दो महीने का समय ही बचा है और अक्षय के खाते में अभी तक एक बड़ी हिट नहीं आई है. उनकी तीन फिल्में 'बच्चन पांडे' 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'रक्षा बंधन' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.
अब अक्षय दिवाली के मौके पर एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसकी अनाउन्समेंट के बाद से ही जनता बहुत एक्साइटेड थी. 25 अक्टूबर को उनकी फिल्म 'राम सेतु' थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो भगवान राम की कथा में आने वाले, तैरते पत्थरों से बने पुल की तलाश में निकला है.
'राम सेतु' का ट्रेलर बता रहा है कि अक्षय और उनके साथी इस माइथोलॉजिकल पुल को बचाना चाहते हैं. फिल्म को लेकर शुरू से ही जोरदार माहौल बन रहा है और ट्रेलर को भी अधिकतर जनता ने पसंद किया है. ऐसे में 'राम सेतु' को थिएटर्स में अच्छी शुरुआत मिलना तय था, लेकिन अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर 'थैंक यू' भी इसी दिन रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश फैन्स के लिए एंटरटेनमेंट का जोरदार मौक़ा लेकर आया है. जहां फैन्स के पास 25 अक्टूबर को अक्षय और अजय की फिल्म में से एक को चुनने का ऑप्शन होगा, वहीं बॉक्स ऑफिस को इस क्लैश से बहुत उमीदें होंगी.
गुरुवार शाम से दोनों फिल्मों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और टिकट बिकने शुरू हो गए हैं. आइए बताते हैं कि अभी तक एडवांस बुकिंग का ट्रेंड क्या कह रहा है:
राम सेतु की एडवांस बुकिंग फिल्म की बुकिंग गुरुवार शाम से लिमिटेड जगहों के लिए शुरू हुई और धीरे धीरे इसके शोज बढ़ रहे हैं. लगभग दो दिन में फिल्म के 9 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि इस बुकिंग से 'राम सेतु' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन 25 लाख से कुछ ज्यादा हुआ है.
रिपोर्ट्स में 'राम सेतु' का बजट 100 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए 14-15 करोड़ की ओपनिंग की जरूरत है. इस साल का ट्रेंड रहा है कि जनता फिल्म के लिए जाने से पहले रिव्यू और पहले फिल्म देख चुके लोगों की राय का इंतजार करती है. आने वाले दो दिनों में 'राम सेतु' के लिए एडवांस बुकिंग और बढ़ेगी और 25 तारीख को 80 हजार से एक लाख टिकट की एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म की शुरुआत अच्छी मानी जाएगी.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.