अगले एक साल में IT सेक्टर में जा सकती है 30 लाख लोगों की नौकरी!
AajTak
कोरोना काल में जहां देश ने माइग्रेंट लेबर या निचले तबके के स्तर पर रोजगार का बुरा हाल देखा. संभावना है कि कोरोना काल के बाद देश को रोजगार के स्तर पर ऐसा एक और बुरा दौर देखना पड़े. बैंक ऑफ अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि 2022 तक देश के आईटी सेक्टर में 30 लाख लोगों की नौकरी छिन सकती है..
कोरोना काल में जहां देश ने माइग्रेंट लेबर या निचले तबके के स्तर पर रोजगार का बुरा हाल देखा. संभावना है कि कोरोना काल के बाद देश को रोजगार के स्तर पर ऐसा एक और बुरा दौर देखना पड़े. बैंक ऑफ अमेरिका ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि 2022 तक देश के आईटी सेक्टर में 30 लाख लोगों की नौकरी छिन सकती है.. ऑटोमेशन की बड़ी रफ्तार बैंक ऑफ अमेरिका की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना काल में कंपनियों ने ऑटोमेशन की रफ्तार बढ़ाई है. टेक कंपनियों में ये अन्य के मुकाबले अधिक है. ऐसे में घरेलू आईटी सेक्टर 2022 तक अपने हेडकाउंट में 30 लाख की कमी कर सकता है. इससे इस क्षेत्र में काफी लोगों की नौकरियां जाएंगी.More Related News