
अखबारों में ऐड देकर 500 अरब डॉलर के निवेश की पीएम मोदी से मांगी इजाजत, सोशल मीडिया पर चर्चा
AajTak
इसको संदेह की नजरों से देखा जा रहा है, क्योंकि इस कथित ग्रुप की भारत में रजिस्टर्ड कंपनी की चुकता पूंजी महज 1 लाख रुपये की है. इस पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया के एक यूजर ने कहा कि ये लोग इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हैं?
देश के कई प्रमुख अखबारों में पहले पन्ने पर सोमवार एक ऐड देखकर लोग चौंक गए. इस ऐड में दावा किया गया कि अमेरिकी कंपनी लैंडोमस रियल्टी Inc. भारत की कई बुनियादी ढांचा प्रोजेक्ट्स में 500 अरब डॉलर (करीब 36,47,350 करोड़ रुपये) का निवेश करना चाहती है. विज्ञापन के माध्यम से पीएम मोदी से यह अनुरोध किया गया है वे इसकी इजाजत दें. इस ऐड के आने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल उठाए जाने लगे. यह सवाल उठाया कि अगर किसी कंपनी को निवेश करना है तो वह सीधे पीएम मोदी से मिलकर या वाणिज्य मंत्रालय के किसी अन्य उचित प्लेटफॉर्म से इसके लिए संपर्क कर सकती है. इसके लिए अखबार में ऐड देने की जरूरत क्या थी?More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.