अक्षय की 'सेल्फी' से अजय की 'भोला' तक, 2023 में ठंडी निकलीं ये बॉलीवुड फिल्में
AajTak
2023 में एक तरफ तो बॉलीवुड को सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मिली. लेकिन दूसरी तरफ कई ऐसी फिल्में भी आईं जिनसे बॉक्स ऑफिस पर आग लगा देने की उम्मीद थी. मगर ये फिल्में उस उम्मीद का आधा भी पूरा नहीं कर पाईं, जो जनता ने लगाईं थीं. आइए बताते हैं कौन सी थीं ये फिल्में.
शाहरुख खान का 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटना थिएटर्स में माहौल जरूर जमाएगा, ये सबको पता था. लेकिन 'पठान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाएगी, ये थोड़ा सा उम्मीद से परे था. 'जवान' से शाहरुख ने एक बार फिर से कमाल किया और फिल्म ने कमाई के ऐसे आंकड़े जुटाए जो लोगों ने 'पठान' के समय भी नहीं देखे थे.
शाहरुख तो सुपरस्टार हैं ही. एक बार को माना जा सकता है कि उनकी फिल्म क्या बड़ा कमाल कर देगी, अंदाजा लगाना मुश्किल है. रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ऑलमोस्ट 150 करोड़ का नेट कलेक्शन कर जाएगी ये किसने ही सोचा होगा?
2023 बॉलीवुड के लिए वो साल बनकर आया जब कोविड के बाद से स्ट्रगल कर रही इंडस्ट्री ने 'नॉर्मल' लेवल पर फंक्शन किया. शायद यही वजह थी कि जो हिट फिल्मों की कमाई के आंकड़े उम्मीदों से कहीं ज्यादा आगे पहुंचे. लेकिन इसी साल कई ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गईं, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके के उम्मीद थी. आइए बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में...
शहजादा
बॉलीवुड हिट्स के फ़ॉर्मूले पर देखें तो 'शहजादा' में क्या ऐसा नहीं था जो इसे एक पक्की हिट बना दे. 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद आ रहे कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन की फिल्म का रीमेक और कार्तिक के साथ कृति सेनन की जोड़ी... लेकिन एंटरटेनमेंट के थर्मामीटर पर इस फिल्म में पर्याप्त गर्मी नहीं पाई गई और जनता ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. बॉक्स ऑफिस पर 'शहजादा' का नेट कलेक्शन 40 करोड़ भी नहीं पहुंचा. भोला
अजय देवगन का डायरेक्टर की कुर्सी पर लौटना, फैन्स के लिए एक एक्साइटमेंट वाली बात थी. 'कैथी' का रीमेक लेकर आ रहे अजय ने फिल्म में एक्शन का लेवल भी बहुत तगड़ा बना दिया. लेकिन कहीं न कहीं फिल्म का इमोशनल कोर थोड़ा कमजोर रह गया और स्लो स्क्रीनप्ले ने भी मामला डिस्टर्ब किया. साल की शुरुआत में सबसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स में गिनी जा रही 'भोला' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सकी.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.