
अंबानी के मुकाबले अडानी की कमाई हर रोज 6 गुना ज्यादा, जानें- सबसे रईस भारतीय कौन?
AajTak
पिछले एक साल कमाई के मामले में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई का आंकड़ा 163 करोड़ रुपये था.
पिछले एक साल कमाई के मामले में अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है. IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 के मुताबिक पिछले एक साल में मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई का आंकड़ा 163 करोड़ रुपये था. जबकि इसी दौरान गौतम अडानी रोज 1002 करोड़ रुपये कमा रहे थे.
IIFL वेल्थ हुरून इंडिया की रिच लिस्ट 2021 में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन हैं. वहीं अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं. गौतम अडानी की इस समय कुल संपत्ति 5,05,900 करोड़ रुपये आंकी गई है. जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 7.18 लाख करोड़ रुपये है.
दरअसल, एक साल पहले गौतम अडानी की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस साल फिर से IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में टॉप किया है, इनकी कुल संपत्ति एक साल में करीब 9 फीसदी बढ़ी है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.