अंबानी-अडानी नहीं इस भारतीय ने लंदन में खरीदा सबसे महंगा घर, हजारों करोड़ रुपये किए खर्च!
AajTak
Most Expensive House: भारत के अरबपति ने लंदन में इस साल सबसे महंगा घर खरीदा है. यह घर 1920 के दशक में तैयार किया गया था और यह 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.
भारत के अरबपति (Indian Billionaire) ने लंदन में इस साल बिकने वाला सबसे महंगा घर (London Most Expensive House) खरीदा है. यह घर 25,000 वर्ग फुट एरिया का है. हवेली जैसे इस आलीशान घर में कई खास चीजें हैं, जिसने अरबपति को आकर्षित किया है. यह कोई नया घर नहीं है, बल्कि इसे 1920 के दशक में तैयार किया गया था और इसका नाम एबरकोनवे हाउस है. यह घर लंदन में हाइड पार्क के पास है.
लंदन के इस आलीशान घर को भारत में 'वैक्सीन प्रिंस' के नाम से मशहूर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने खरीदा है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेफेयर हवेली के लिए लगभग 138 मिलियन पाउंड (1,446 करोड़ रुपये) का भुगतान किया जाएगा. इस हवेली को पूनावाला परिवार की यूके बेस्ड सहायक कंपनी सीरम लाइफ साइंसेज संपत्ति का अधिग्रहण करेगी.
पहले किसके नाम थी ये हवेली? 1920 के दशक की एबरकोनवे हाउस पोलैंड के सबसे अमीर शख्स दिवंगत बिजनेसमैन जान कुलजिक की बेटी डोमिनिका कुलजिक के नाम थी. इस डील के साथ ही यह घर लंदन में बेचा गया दूसरा सबसे महंगा घर बन चुका है. लंदन में सबसे महंगी घर की बिक्री 2-8ए रटलैंड गेट थी, जिसे जनवरी 2020 में रिकॉर्ड तोड़ 210 मिलियन यूरो में बेचा गया था. हालांकि एबरकोनवे हाउस लंदन में इस साल बिकने वाला सबसे महंगा घर बन चुका है.
कौन हैं अदार पूनावाला अदार पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं, जो एक निजी परिवार के स्वामित्व वाला व्यवसाय है. इस कंपनी की स्थापना 1966 में उनके पिता डॉ. साइरस पूनावाला ने की थी. अदार पुनावाला ने लंदन में वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. 2001 में इन्होंने अपनी कंपनी ज्वाइंन की थी. इनके कंपनी में शामिल होने के बाद इन्होंने विदेशों में कंपनी के कारोबार को बढ़ाया था.
अदार पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक 2011 में इन्होंने अपने पिता से सीईओ का पद संभाला और कंपनी के संचालन का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया. अदार और उनकी पत्नी नताशा विल्लू पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक हैं, जिसे शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षित पानी और पर्यावरणीय स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करके जीवन को बेहतर बनाने के लिए 2012 में लॉन्च किया गया था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.