अंदर से कैसा दिखता है Salman Khan का लग्जरी फार्म हाउस? देखें Photos
AajTak
150 एकड़ में फैला सलमान खान का लग्जरी फार्म हाउस काफी बड़ा है, जिसके आसपास घने जंगल हैं. घने जंगल होने की वजह से यहां आपको हरियाली के साथ-साथ जीव-जंतु भी घूमते दिख जायेंगे. सलमान ने अपने लग्जरी फार्म हाउस में किसी भी चीज की कमी नहीं रखी है.
25 दिसंबर की रात सलमान खान के लिये काफी भारी रही. इस रात सलमान खान को एक सांप ने डस लिया. ये भयानक हादसा सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान देर रात पनवेल फार्म हाउस में दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी उन्हें एक सांप ने काट लिया. रात करीब तीन बजे सलमान को नवी मुंबई के कामोथे के M.G.M. Hospital हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. फिलहाल वो पहले से बेहतर हैं.
आइये देखते हैं जिस फार्म हाउस में सलमान इस बड़े हादसे का शिकार होते बचे वो अंदर से कैसा दिखता है. कुछ वक्त पहले सलमान खान ने पनवेल में ये फार्म हाउस अपनी छोटी बहन अर्पिता के नाम पर लिया था. तस्वीर में फार्म हाउस के मेन गेट पर अर्पिता का नाम लिखा हुआ देख सकते हैं.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.