
Yuzvendra Chahal Team India: युजवेंद्र चहल के इंटरनेशनल करियर पर लगा ब्रेक! टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम से गायब, इस स्पिनर ने मारी बाजी
AajTak
युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पार्ट थे, जहां उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला था. चहल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. चहल ने काउंटी चैम्पियनशिप में अपनी योग्यता साबित की है, जहां उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए लगातार दो मैचों में 9-9 विकेट लिए.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को अगले महीने (अक्टूबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 28 सितंबर (शनिवार) को कर दिया गया. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है. जबकि सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से चहल 'नजरअंदाज'
इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया है. 33 साल के वरुण ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. वरुण को युजवेंद्र चहल पर तवज्जो दी गई है, जो उन्हीं की तरह लेगब्रेक गेंदें फेंकते हैं. वैसे चहल का एक बार फिर भारतीय टीम से बाहर रहना फैन्स को काफी हैरान कर रहा. चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पार्ट थे, जहां उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था.
उस टी20 वर्ल्ड कप के बाद चहल टीम से ही गायब हो चुके हैं. चहल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था. साथ ही वो श्रीलंका टूर के लिए भी सेलेक्ट नहीं हुए थे. अब बांग्लादेश सीरीज से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा गया. देखा जाए तो चहल काफी महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए हैं, जबकि कुछ दौरों पर वो टीम का हिस्सा रहे.
34 साल के युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. वहीं उनका आखिरी ओडीआई मैच पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ था. चहल को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. साथ ही 2024 की तरह 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल कोई मैच नहीं खेल पाए थे, जो काफी चौंकाने वाला है.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.