
Yashasvi jaiswal, India Vs England 5th Test: आज धर्मशाला टेस्ट शुरू... बनेंगे ये 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड... यशस्वी, अश्विन और एंडरसन पर खास नजरें
AajTak
आज से धर्मशाला में टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें यशस्वी जायसवाल कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 700 विकेट्स पर भी खास नजरें रहेंगी. स्टार स्पिनर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो इस मुकाबले में उतरते ही इतिहास रचेंगे. इसी तरह से इस धर्मशाला टेस्ट में 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन सकते हैं.
Yashasvi jaiswal, India Vs England 5th Test: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ओपनर 22 साल के यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं.
इनके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के 700 विकेट्स पर भी खास नजरें रहेंगी. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और जॉनी बेयरस्टो इस मुकाबले में उतरते ही इतिहास रचेंगे. यह इन दोनों के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला रहेगा. इसी तरह से इस धर्मशाला टेस्ट में 13 ऐतिहासिक रिकॉर्ड बन सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...
1. अब भारत के पास 112 साल बाद ये रिकॉर्ड बनाने का मौका
यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. यह रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारकर अगले सभी 4 मैच जीतने का है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ही बार ऐसा हुआ है. सबसे पहले 1897-98 के दौरान हुआ था. तब ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. इसके बाद फिर दूसरी बार भी ऑस्ट्रेलिया ने ही यह उपलब्धि दोहराई. उन्होंने एशेज सीरीज 1901/02 में इंग्लैंड को 4-1 से रौंदा था.
तीसरी और आखिरी बार यह उपलब्धि इंग्लैंड ने हासिल की थी. उसने 1911/12 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 4-1 से हराया था. अब यदि भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच जीतती है, तो सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लेगी. इसी के साथ भारतीय टीम 112 साल बाद 5 मैचों की किसी टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद बाकी 4 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.