
WTC Final 2023: IPL खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट कैसे खेलेगी टीम इंडिया? इन 2 खिलाड़ियों से सुनील गावस्कर को बड़ी उम्मीद
AajTak
WTC Final 2023 Updates: भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में सबसे बड़ी चुनौती टी-20 फॉर्मेट से बाहर निकलने की होगी, दरअसल, यह चिंता सुनील गावस्कर ने जताई है. सुनील गावस्कर ने 7 जून से लंदन के ओवल में होने वाले टेस्ट मैच में प्रदर्शन को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
WTC Final 2023 After IPL 2023 Challenges: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती आईपीएल टी-20 प्रारूप से बाहर निकलने की होगी. ऐसे में छोटे फॉर्मेट से टेस्ट क्रिकेट में खुद को कैसे ढालते हैं, इस बात को लेकर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी चिंतित नजर आए. हालांकि, गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे से उम्मीद जताई है, जिनका इंग्लिश कंडीशन में रिकॉर्ड शानदार रहा है.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम सात जून से ‘द ओवल’ में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी, जिसमें खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में हिस्सा लेकर पहुंचे हैं. रवींद्र जडेजा भी जल्द टीम से जुड़ जाएंगे. आईपीएल सोमवार को समाप्त हुआ, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं ट्रॉफी हासिल की.
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘सबसे बड़ी परीक्षा यही होगी कि हर कोई टी-20 फॉर्मेट खेलकर आएगा और टेस्ट क्रिकेट लंबा फॉर्मेट है. मुझे लगता है कि यह चैलेंजिंग होने वाला है.’
क्लिक करें: IPL नहीं जीते तो क्या हुआ... रोहित के पास अब इतिहास रचने का मौका, कोहली भी छूटेंगे पीछे!
केवल पुजारा ने खुद को ढाला...
गावस्कर आगे बोले- सभी भारतीय खिलाड़ियों में केवल अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ही लंबे फॉर्मेट के अनुरूप ढले हुए हैं, क्योंकि वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. गावस्कर ने कहा, ‘उनके (भारत) पास केवल चेतेश्वर पुजारा हैं, जो इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते रहे हैं इसलिए वही एकमात्र खिलाड़ी होंगे, जो इन परिस्थितियों में लंबे समय से खेल रहे थे. ऐसे में अन्य खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी चुनौती होने वाली है.’

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.