
World Cup 2023: श्रेयस-शुभमन की लौटी धार, सिराज के 'स्विंग मैजिक' की वापसी... साउथ अफ्रीका संग मुकाबले से पहले भारत को मिले 5 पॉजिटिव संदेश
AajTak
Team India Strength in World Cup 2023: टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पूरे रंग में नजर आ रही है, जिन खिलाड़ियों के फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, अब वो भी पुराने फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ जीत से और साउथ अफ्रीका से 5 नवंबर के मैच से पहले 5 बड़े संदेश मिले हैं.
Team India World Cup 2023: टीम इंडिया जब श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए उतर रही थी तो उसके सामने कुछ सवाल भी खड़े थे. दरअसल कुछ खिलाड़ियों के फॉर्म रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बने थे. कप्तान रोहित के सामने सवाल था कि आखिर ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन कब करेंगे. वानखेड़े के ऐतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से तो धराशायी किया ही, वहीं 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे खिलाड़ी भी 'इनफॉर्म' हो गए.
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे एक बात तो साबित हो गई कि टीम में अब सब कुछ 'ऑल इज वेल' है. वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी और भारत के बीच अब कुल मिलाकर 4 मैच हैं. इनमें 2 लीग मैच हैं. वहीं उसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला है.
5 नवंबर को रोहित ब्रिगेड साउथ अफ्रीका से फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलेगी. इसके बाद सेमीफाइनल (15 या 16 नवंबर) है, फिर 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल है.
श्रीलंका को रौंदने के बाद और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी को 5 बड़े पॉजिटिव संदेश मिले हैं.
1: सिराज पहली बार पूरे टूर्नामेंट में मारक दिखे
17 सितंबर 2023 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच एशिया कप का फाइनल खेला गया था. इस मैच में श्रीलंका को भारतीय टीम ने 50 रनों पर समेट दिया. इसके पीछे मेन हीरो मोहम्मद सिराज थे. सिराज ने उस फाइनल मुकाबले में 6/21 का खतरनाक स्पेल किया. जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप में खेलने के लिए आ रही थी तो उम्मीद थी कि मोहम्मद सिराज कंसिस्टेंसी को बरकरार रखेंगे, लेकिन वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा, जिसकी उनसे उम्मीद थी.

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.