WI vs ENG: एक बार फिर दिखा वसीम जाफर और माइकल वॉन में Funny ट्वीट वॉर
AajTak
एशेज में बुरी हार के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. वेस्टइंडीज के इंग्लैंड को 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराया है.
साल 2021 से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे. एशेज सीरीज के बाद इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. पहले दो टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से मात देते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड के लगातार बुरे खेल के बाद एक ट्विटर वॉर अक्सर पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन और पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम अकरम के बीच भी देखने को मिल जाता है.
इंग्लैंड के सीरीज में हार के पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक ट्वीट करते हुए माइकल वॉन के मजे लिए. दरअसल, इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी लगातार फेल होती रही है ऐसे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रनों के मामले में अतिरिक्त रन तीसरे नंबर पर हैं. जो रूट के अलावा सभी बल्लेबाज नाकाम रहे हैं. वसीम जाफर ने इसी बात पर माइकल वॉन से चुटकी लेते हुए पूछा था कि क्या यह एक्स्ट्रा भी IPL में था क्या?
पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर के उस ट्वीट के जवाब में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी मौके पर चौके मारते हुए लिखा, 'वसीम... मौजूदा समय में हम महिला विश्व कप के सेमीफाइनल पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.' रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. माइकल वॉन ने वसीम जाफर के ट्वीट पर उसी चुटकी वाले अंदाज में ही जवाब दिया. इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेगी.
अक्सर इन दोनों के बीच मजाकिया ट्वीट वॉर देखने को मिलता रहता है. इंग्लैंड की लगातार हार के बाद टीम पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इंग्लैंड ने इसी साल खेली गई एशेज सीरीज में भी 0-4 से मात खाई थी, जिसके बाद अब उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.