
Who Is Archana devi: काफी मुश्किलों भरा रहा अर्चना देवी क्रिकेटर का सफर... कैंसर से पिता की हुई मौत, कुलदीप यादव ने दिलवाई किट
AajTak
भारतीय महिला अंडर-19 टीम की खिताबी जीत में अर्चना देवी की मुख्य भूमिका रही. अर्चना देवी की क्रिकेटिंग जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. अर्चना के पिता का कैंसर का निधन हो गया था, लेकिन मां की मेहनत और क्रिकेटर कुलदीप यादव की प्रेरणा ने उन्हें वर्ल्ड चैम्पियन बना दिया है. अर्चना देवी उन्नाव जिले के गांव रतई पुरवा से ताल्लुक रखती हैं,
भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत में अर्चना देवी की मुख्य भूमिका रही. ऑफ स्पिनर अर्चना देवी ने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए तीन ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
18 साल की अर्चना देवी की क्रिकेटिंग जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही है. उनकी इस कामयाबी के पीछे बलिदानों का लंबा सिलसिला है जिसकी शुरुआत उन्नाव जिले के एक छोटे से गांव में पुआल से बने घर से हुई. अर्चना जब चार साल की थीं तो उनके पिता कैंसर के कारण दुनिया को छोड़ चले. छह साल पहले अर्चना के भाई की भी सर्प दंश के चलते मौत हो गई. ऐसे में मां के लिए अपनी बेटी के क्रिकेटर बनने के सपनों को जिंदा रखना उनके लिए कतई आसान नहीं था.
क्लिक करें- मुरली विजय ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 5 साल से था टीम में वापसी का इंतजार
अर्चना के गांव में जश्न का माहौल
इस विषम परिस्थितियों में भी अर्चना की मां ने बेटी के सपनों को साकार करने के लिए खेतों में मजदूरी भी की. अपनी मां की मेहनत और गुरू की लगन के दम पर अर्चना ने अपने क्रिकेट के शौक को जिंदा रखा और उसे परवान चढ़ाया. अर्चना की मां सावित्री को क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता, लेकिन अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व है. अर्चना देवी यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के गंगा कटरी के गांव रतई पुरवा से ताल्लुक रखती हैं, जहां भारत की जीत के बाद से खुशी का माहौल हैं.
सावित्री ने कहा, 'क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती हूं, लेकिन अपनी बिटिया को मैदान पर खेलते देख बहुत खुश हूं. रविवार रात उसने फोन पर बात करते हुए कहा था कि अम्मा हम जीत गए. तब से मन बहुत खुश हैं, काश उसके बापू भी इस खुशी में शामिल होते. कल रात से गांव में लडडू बांट रहे हैं और जब बिटिया लौटेंगी तो और लडडू बांटेंगे.'

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.