WhatsApp: जमा हुए ढेर सारे मैसेज तो ऐसे करें Clean, स्टोरेज पर भी पड़ेगा असर
Zee News
WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से भी छिपी नही है. दनियाभर में Chatting के लिए सबसे ज्यादा WhatsApp ही यूज किया जाता है. ऐसे में आपके WhatsApp पर खूब सारे मैसेज हो जाते हैं. जिन्हें पढ़ना या एक-एक करके डिलीट करना काफी मुश्किल हो जाता है.
नई दिल्ली: WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से भी छिपी नही है. दनियाभर में Chatting के लिए सबसे ज्यादा WhatsApp ही यूज किया जाता है. ऐसे में आपके WhatsApp पर खूब सारे मैसेज हो जाते हैं. जिन्हें पढ़ना या एक-एक करके डिलीट करना काफी मुश्किल हो जाता है. व्हाट्सऐप की चैट में मौजूद बिना काम के Photos, Video और Documents जैसे आइटम्स को क्लीन नहीं करते हैं जिसकी वजह से व्हाट्सऐप हैंग होने लगता है. तो इस मुसिबत से छुटाकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं. आइए जानते हैं. इस फीचर को करें डिसेबल WhatsApp की स्टोरेज के साथ-साथ फोन का भी स्टोरेज बढ़ जाता है. इस स्टोरेज के बढ़ने से फोन धीरे काम करने लगता है. इसके लिए आप व्हाट्सऐप में मीडिया फाइल्स को ऑटो सेव के ऑप्शन को डिसेबल कर सकते हैं. जिसके बाद आप जिसे चाहेंगे बस वही मीडिया फाइल आपके फोन में सेव होगी और फोन का स्पेस बढ़ेगा.