Most-searched personality 2024: इस साल Google पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये महिला, पूरी लिस्ट में बिहार से भी दो नाम
Zee News
Most searched personality in 2024: पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के कारण विनेश फोगाट स्वर्ण पदक से चूक गईं. भारत लौटने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं. वह 2024 में सबसे अधिक सर्च की गईं.
Google India Most searched personality: सर्च इंजन की 'ईयर इन सर्च 2024' (Year In Search 2024) रिपोर्ट के अनुसार, पहलवान से राजनेता बनी विनेश फोगट भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली शख्सियत थीं. फोगाट ने साथी ओलंपियन साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के साथ तत्कालीन भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य थे) के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन का नेतृत्व किया था.