ब्लड शुगर का अचूक इलाज है ये जापानी फल, खाते ही स्किन भी लगेगी चमकने!
Zee News
परिसीमन जापान, कोरिया और चीन का पॉपुलर फल हैं. भारत के पहाड़ी इलाकों में यह फल पाया जाता है. इस फल को रामफल कहा जाता है. इसका सेवन करने से डायबिटीज मरीज को लाभ मिलता है. आइए जानते हैं परिसीमन खाने के फायदे.
नई दिल्ली: परिसीमन फल को आम भाषा में रामफल के नाम से जाना जाता है. परिसीमन पहाड़ी इलाके में अधिक पाया जाता है. कुछ जगह पर परिसीमन को खुरमाा, तेंदू के नाम से भी जाना जाता है. यह फल टमाटर जैसा दिखता है वहीं कलर संतरी रंग का होता है. जापान, कोरिया और चीन में परिसीमन का बड़े मात्रा में उत्पादन किया जाता है. परिसीमन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
More Related News