कुछ समय के लिए किराए पर मिलती है पत्नी, पसंद आने पर कर सकते हैं शादी, रेंट की दुल्हन का ऐसे तय होता है रेट!
Zee News
Rental Wives of Thailand: ट्रेवल के लिए थाईलैंड काफी पॉपुलर देश है. दुनियाभर के देशों के लोग यहां पर ट्रेवल के लिए आते हैं. इन दिनों थाईलैंड में रेंटल वाइफ का मुद्दा काफी चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं थाईलैंड में चल रहे इस रेंटल वाइफ चलन के बारे में.
नई दिल्ली: थाईलैंड पॉपुलर ट्रेवल प्लेस है. दुनिया भर के देशों से लोग यहां पर आते हैं. समुद्र से घिरा होने की वजह से सालभर पर्यटकों का यहां आना-जान लगा रहता है. थाईलैंड की आय का सबसे मुख्य जरिया ट्रेवल ही है. ट्रेवल के अलावा भी थाइलैंड कई चीजों के लिए जाना जाता है. हाल ही में एक किताब आने के बाद से ही थाईलैंड में रेंटल वाइफ का मुद्दा काफी चर्चा में है. यहां पर लोग किराए पर पत्नी ले सकते हैं. इसे वाइफ ऑन हायर या फिर ब्लैक पर्ल के नाम से जाना जाता है. आम भाषा में किसी लड़की को पैसे देकर कुछ समय के लिए पत्नी बना सकते हैं. वो लड़की पत्नी वाले सारे काम करेगी. आइए जानते हैं थाईलैंड में चल रहे इस रेंटल वाइफ चलन के बारे में.