West Bengal: इन 7 सीटों पर BJP और TMC के बीच कांटे का मुकाबला, 1000 से कम रहा जीत-हार का अंतर
Zee News
West Bengal Election Result 2021: सूबे में 7 सीटें ऐसी रहीं जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और जीत-हार का अंतर एक हजार से कम वोटों का रहा. वहीं कूचबिहार की दिनहाटा सीट पर महज 57 मतों से जीत-हार का फैसला हुआ.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) में टीएमसी ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत से दोहरा शतक लगाते हुए तीसरी बार सत्ता में आई है. बीजेपी इस बार भले ही अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल न कर पाई हो लेकिन फिर भी कई सीटों पर बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) के बीच कांटे की टक्कर हुई. कई राउंड की गिनती के बावजूद मानो जीत की घड़ी का पेंडुलम कभी इधर तो कभी उधर घूमता रहा जिससे उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की बेचैनी घटती-बढ़ती रही. ऐसी कई सीटें रहीं जहां दोनों पार्टी के उम्मीदवारों के बीच जीत-हार का अंतर काफी कम रहा. आइए बताते हैं.More Related News