Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बना कम दवाब का क्षेत्र, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
AajTak
IMD Weather Latest Updates: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा जैसे राज्यों में 17 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावनाएं है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी 15 सितंबर तक बारिश का अनुमान जताया गया है.
IMD Weather Forecast Latest Updates: पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जो अगले 48 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ सकता है. साथ ही ये निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत होकर डिप्रेशन में भी तब्दील हो सकता है. वहीं, मॉनसून की ट्रफ रेखा जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान के ऊपर होते हुए सतना, अंबिकापुर, बालासोर और फिर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र से गुजर रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 4-5 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिल सकती है. WELL MARKED LOW PRESSURE (WML) AREA OVER NORTHWEST BAY OF BENGAL AT 0300 UTC OF TODAY, THE 12TH SEPT. IT IS VERY LIKELY TO MOVE WEST-NORTHWESTWARDS AND CONCENTRATE INTO A DEPRESSION OVER NORTHWEST BOB AND ADJOINING AREAS OF NORTH ODISHAWEST BENGAL COASTS DURING NEXT 12 HOURS. pic.twitter.com/9yCD93AalVमुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.