WazirX के को-फाउंडर्स ने छोड़ा इंडिया; निश्चल शेट्टी-सिद्धार्थ मेनन हुए दुबई शिफ्ट
AajTak
क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज WazirX के को-फाउंडर्स निश्चल शेट्टी और सिद्धार्थ मेनन के इंडिया छोड़ दुबई शिफ्ट होने की खबर है. बिजनेस टुडे ने सूत्रों के हवाले से इसकी खबर दी है.
क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की सुविधा देने वाली स्टार्टअप कंपनी वजीरएक्स (WazirX) के को-फाउंडर्स निश्चल शेट्टी और सिद्धार्थ मेनन अब भारत को छोड़ दुबई शिफ्ट हो गए हैं. बिजनेस टुडे ने इस मामले की जानकारी रखने वाले कई सूत्रों के हवाले से खबर दी है.
कंपनी के CTO अभी इंडिया में
सूत्रों का कहना है कि कंपनी के मुंबई और बेंगलुरू ऑफिस अभी बने हुए हैं. वहीं कंपनी के मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) और एक अन्य को-फाउंडर समीर म्हात्रे भी इंडिया में हैं और यहीं से काम कर रहे हैं. जबकि निश्चल शेट्टी और सिद्धार्थ मेनन के अपने परिवार के साथ दुबई शिफ्ट होने की जानकारी है.
वर्क फ्रॉम होम पर सभी कर्मचारी
कोरोना के चलते कंपनी वर्क फ्रॉम होम मोड पर काम कर रही है. मौजूदा वक्त में कंपनी के सभी कर्मचारी रिमोट लोकेशन यानी कि वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं.
कंपनी से नहीं आया बयान