L&T के चेयरमैन बोले-पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे? 90 घंटे करो काम, मैं संडे को भी आता हूं ऑफिस...
AajTak
L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन सोशल मीडिया पर अचानक चर्चा में आ गए हैं. इसकी वजह है उनका एक बयान, जिसमें उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह अपने कर्चारियों को दी है. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जो वायरल हो रहा है.
जब इंफोसिस के को-फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति ने सप्ताह में 70 घंटे काम करने की सलाह दी, तो इसे लेकर देश ही नहीं विदेशों में बहस शुरू हो गई. अब एक और बड़ी कंपनी के चेयरमैन ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है, जो सुर्खियों में है. जी हां, एल एंड टी के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत करते हुए हफ्ते में 90 घंटे काम करने का सुझाव दिया है. यही नहीं L&T Chairman एस एन एसएन सुब्रह्मण्यन ने यहां तक कह दिया कि, 'घर पर रहकर आखिर कितनी देर तक अपनी पत्नी को निहारोगे?'
संभव हुआ तो 'संडे' को भी काम कराउंगा लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन (SN Subrahmanyan) ने ये सुझाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने कर्मचारियों से बात करते हुए दिया. उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत करते हुए कहा कि मैं खुद रविवार को भी ऑफिस आता हूं और अगर संभव हुआ तो वे कर्मचारियों से भी रविवार को काम करवाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुब्रह्मण्यन का यह बयान उस समय आया है, जबकि उनकी कंपनी में छह दिन के कार्य सप्ताह की पॉलिसी पर चर्चा हो रही थी.
ये क्या बोल गए L&T चेयरमैन? Reddit पर प्रसारित एक वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन ने न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह कर्मचारियों को दी, उन्होंने ये तक कह दिया कि, 'आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं.' सुब्रह्मण्यन ने कर्मचारियों से बात करते हुए आगे कहा कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.
चीनी वर्क कल्चर का दिया उदाहरण 90 Hours Work Week का सुझाव देते हुए एलएंडटी चेयरमैन ने एक चीनी व्यक्ति के साथ अपनी बातचीत का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने दावा किया था कि चीन, अमेरिका से भी आगे निकल सकता है, क्योंकि चीनी कर्मचारी सप्ताह में 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिका में 50 घंटे का वर्क वीक होता है. ये उदाहरण देते हुए उन्होंने अपने कर्मचारियों से पूछा कि उत्तर आप दीजिए, अगर आपको दुनिया में सबसे ऊपर रहना है, तो आपको प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करना होगा, आगे बढ़ो, दोस्तों.
यहां बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो की आलोचना भी हो रही है और सुब्रह्मण्यन के इस बयान की तुलना बीते साल बहस का मुद्दा रहे इंफोसिस चेयरमैन एनआर नारायण मूर्ति के 70 घंटे काम वाले बयान से कर रहे हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.