'पत्नी को कितनी देर निहारोगे... 90 घंटे काम करो', L&T चेयरमैन सलाह देकर हुए ट्रोल, तो कंपनी ने दी ये सफाई
AajTak
L&T चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन हफ्ते में 90 घंटे काम (90 Hours Work Week) की सलाह देकर ट्रोल हुए, तो आनन-फानन में कंपनी की ओर से सफाई भी जारी कर दी गई. उनके बयान की बिजनेस से लेकर फिल्म जगत की हस्तियों तक ने निंदा की.
एल एंड टी चेयरमैन (L&T Chairman) एस एन सुब्रह्मण्यन ने सप्ताह में 90 घंटे काम की सलाह क्या दी, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. फिल्म जगत से लेकर कारोबारी जगत तक के दिग्गज उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं. ठीक वैसा ही नजारा दिख रहा है, जैसा कि टेक कंपनी इंफोसिस (Infosys) के को-फाउंडर द्वारा बीते साल 70 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद दिखा था, उस समय देश में ये बड़ी बहस का मुद्दा बन गया था. बात करें एल एंड टी चेयरमैन की टिप्पणी का, तो उन्होंने 90 Hours Work Week की सलाह देने के साथ ही कुछ ऐसा भी कहा है, जिस पर वे Social Media पर ट्रोल हो गए हैं. अब इस मामले में कंपनी की ओर से सफाई भी जारी की गई है.
क्या है पूरा मामला? सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आखिर एल एंड टी चेयरमैन SN Subrahmanyan ने ऐसा क्या कहा कि ट्रोल हो गए. दरअसल, अपनी कंपनी के कर्मचारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की थी और कहा था कि मुझे इस बात का अफसोस है कि मैं आपको रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं, अगर मैं ऐसा करवा सकता हूं, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं.
यही नहीं Reddit पर प्रसारित इस वायरल वीडियो में एलएंडटी चेयरमैन न केवल हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं, बल्कि उन्होंने कर्मचारियों से ये तक कह दिया कि, 'आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं.' बस फिर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई.
बिजनेस से लेकर फिल्म जगत से आलोचना एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे के कार्य सप्ताह के सुझाव पर जो बहस शुरू हुई, उसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन अरबपति हर्ष गोयनका भी इसमें शामिल हो गए हैं और ट्विटर (अब X) पर पोस्ट के जरिए इस सुझाव की निंदा की, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह के कदम के साथ नाम भी बदल जाना चाहिए और संडे को 'सन-ड्यूटी' कहा जाना चाहिए.
90 hours a week? Why not rename Sunday to ‘Sun-duty’ and make ‘day off’ a mythical concept! Working hard and smart is what I believe in, but turning life into a perpetual office shift? That’s a recipe for burnout, not success. Work-life balance isn’t optional, it’s essential.… pic.twitter.com/P5MwlWjfrk
बॉलीवुड (Bollywood) फिल्म एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Padukone) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुब्रह्मण्यन के बयान की निंदा करते हुए लिखा, 'ये जानकर शॉक लगा कि इतने ऊंचे पद पर बैठे सीनियर ऐसे बयान देते हैं, मेंटल हेल्थ मैटर करता है.'
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.