आ गया TCS का रिजल्ट... कंपनी को शानदार मुनाफा, इतने रुपये का बांटेगी डिविडेंड
AajTak
टाटा की इस कंपनी ने जानकारी दी है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 3.9 फीसदी की है.
देश की दिग्गज IT कंपनी टीसीएस ने वित्त वर्ष 2025 के तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है. Q3FY25 में टाटा की इस कंपनी को शानदार मुनाफा हुआ है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद नतीजों के साथ निवेशकों को डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी एलान किया है.
टाटा की इस कंपनी ने जानकारी दी है कि तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12,380 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही में कंपनी ने 11,909 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी 3.9 फीसदी की है. सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले साल इस तिमाही में 11058 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.
कंपनी के इनकम में गिरावट दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी की आय घटकर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो सितंबर 2024 में समाप्त यानी पिछली तिमाही में 64,259 करोड़ रुपये पर थी. कंपनी ने कहा है कि Q3 में कंपनी का एबिटा तिमाही आधार पर 15,465 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,657 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं कंपनी का एबिटा मार्जिन बढ़कर 24.5 फीसदी पर रहा, जो पिछली तिमाही में 24.1 प्रतिशत से ज्यादा है.
कैसा रहा डॉलर रेवेन्यू? Q3 में TCS का डॉलर रेवेन्यू $7,539 मिलियन पर रहा. दिसंबर मे समाप्त तिमाही में कंपनी का Attrition Rate तिमाही दर तिमाही 12.3 फीसदी से बढ़कर 13 फीसदी पर पहुंच गया है. साथ ही Q3 में कुल ऑर्डर बुक $1,020 करोड़ रुपये रहा.
TCS ने किया डिविडेंड का ऐलान टीसीएस ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर और 66 रुपये प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की भी घोषणा किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के आधार पर तीसरा अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देगी.
तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड सोमवार, 3 फरवरी, 2025 को कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा, जिनके नाम कंपनी के मेंबर्स के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में शुक्रवार, 17 जनवरी, 2025 तक दर्ज हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.