![Zomato, TCS और इंफोसिस समेत इन शेयरों पर आया बड़ा टारगेट, कहां होगा ज्यादा मुनाफा?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677cd240954a0-11--144-------upper-circuit--fiis-075507132-16x9.png)
Zomato, TCS और इंफोसिस समेत इन शेयरों पर आया बड़ा टारगेट, कहां होगा ज्यादा मुनाफा?
AajTak
ब्रोकरेज का कहना है कि क्विक कॉमर्स नई कैटेगरी में और टियर 2 विस्तार के कारण विकास के साथ अन्य चैनलों से आगे निकल जाएगा, जिसमें जोमैटो सबसे बड़ा लाभार्थी है. बर्नस्टीन ने साल 2025 के लिए कुछ ऐसे बड़े स्टॉक को चुना है, जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
बर्नस्टीन ने टेक्नोलॉजी, मीडिया और इंटरनेट सेक्टर के कुछ शेयरों पर दांव लगाने की सिफारिश की है, क्योंकि उन्हें आगे इनकम, मजबूत अमेरिकी मैक्रो और जनरल AI खर्च में सुधार दिखाई दे रहा है. बर्नस्टीन ने इंफोसिस लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जैसी लार्जकैप कंपनियों को प्राथमिकता दी है. ब्रोकरेज ने पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड और कोफोर्ज लिमिटेड जैसी कंपनियों को भी अपनी पसंदीदा लिस्ट में शामिल किया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि क्विक कॉमर्स नई कैटेगरी में और टियर 2 विस्तार के कारण विकास के साथ अन्य चैनलों से आगे निकल जाएगा, जिसमें जोमैटो सबसे बड़ा लाभार्थी है. बर्नस्टीन ने साल 2025 के लिए कुछ ऐसे बड़े स्टॉक को चुना है, जो आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
इंफोसिस के शेयर बर्नस्टीन ने आईटी दिग्गज कंपनी के शेयरों का टारगेट प्राइस 2350 रुपये प्रति शेयर रखा है. इसे ग्रोथ चैंपियन कहते हुए बर्नस्टीन ने कहा कि क्लाउड और डिजिटल सवर्सि में मजबूत स्थिति और मजबूत डील पाइपलाइन की बदौलत इंफोसिस के मार्जिन में सुधार की गुंजाइश है. आईटी फर्म को अमेरिका में खर्च में सुधार और बैंक खर्च का लाभार्थी माना जाता है. बर्नस्टीन का अनुमान है कि इंफोसिस की वित्त वर्ष 2025-27 की वृद्धि दर 10 प्रतिशत होगी और ईपीएस ग्रोथ 14 प्रतिशत होगी.
टीसीएस का शेयर टारगेट टीसीएस को मार्जिन चैंपियन बताते हुए बर्नस्टीन ने कहा कि आईटी दिग्गज की डील अच्छी है. ब्रोकरेज ने कहा कि टीसीएस के पास बेहतर क्षमताएं है. इसने वित्त वर्ष 25-27 में टीसीएस की ग्रोथ रेट 9.5 प्रतिशत और ईपीएस ग्रोथ रेट 13 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो एनुअल कंपाउंडिंग ग्रोथ है. बर्नस्टीन ने इसके शेयरों का टारगेट 4,820 रुपये प्रति शेयर रखा है.
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड इसके शेयरों का टारगेट 7,280 रुपये रखा गया है. बर्नस्टीन ने कहा कि पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के पास सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स इंजीनियरिंग (राजस्व का 45 प्रतिशत) और टेक्नोलॉजी बेस्ड पेशकश (क्लाउड, एआई), एक मजबूत मैनेजमेंट टीम और अच्छा कस्टमर बेस है. बर्नस्टीन ने कहा कि आईटी फर्म के पास लागत कम करने वाले सौदे जीतने की क्षमता है.
कोफोर्ज इसके शेयरों का टारगेट प्राइस 11,280 रुपये है. बर्नस्टीन ने कहा कि कोफोर्ज के पास बीमा प्लेटफॉर्म पर बीएफएसआई (राजस्व का 50 प्रतिशत) में मजबूत क्षमताएं हैं. यह बैंकों, बीमा और यात्रा में अच्छी तरह से विविधतापूर्ण है और बड़ी डील जीत रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.