
Virat Kohli Ranji Trophy Records: विराट कोहली 13 साल बाद आज रणजी में लौटेंगे, आखिरी बार जब खेले तब क्या हुआ? जानें सारे रिकॉर्ड
AajTak
Virat Kohli Ranji Trophy Records: विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी क्रिकेट क्रिकेट में खेलने उतर रहे हैं. ऐसे में यह देखना बेहद जरूरी है, जब कोहली आखिरी बार खेलने उतरे थे, तो क्या हुआ था? उनके रणजी ट्रॉफी के आंकड़े कैसे हैं, आइए देखते हैं.
Virat Kohli Ranji Trophy All Records, Stats: विराट कोहली 13 साल के लंबे गैप के बाद बाद घरेलू टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 36 साल के किंग कोहली आज (गुरुवार, 30 जनवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ आयुष बदोनी की कप्तानी वाली दिल्ली की ओर से खेलेंगे.
कोहली गर्दन की चोट के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में दिल्ली के मैच में नहीं खेल पाए थे. दिल्ली रवाना होने से पहले कोहली ने मुंबई में पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ ट्रेनिंग की, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से शॉर्ट पिच गेंदों को खेलने पर ध्यान केंद्रित किया.
वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में भी जब किंग कोहली प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे तो दिल्ली की टीम भी जोश में नजर आई. 30 जनवरी से दर्शकों के मुफ्त प्रवेश के लिए दो अतिरिक्त स्टैंड खोल दिए जाएंगे.
बीसीसीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोहली की बहुप्रतीक्षित वापसी वाले इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. जो गुरुवार को सुबह 9:30 पर शुरू होगा. दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच का सीधा प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा. कोहली नंबर 4 पर खेलते हुए दिख सकते हैं. दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने यह बात कही.
विराट कोहली का आखिरी रणजी मैच विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में गाजियाबाद में वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्ली टीम के लिए सुरेश रैना की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और विराट कोहली ने पहली पारी में 14 रन बनाए. कोहली को पहली पारी में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था. दूसरी पारी में कोहली 43 रन बनाकर फिर से भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हो गए थे.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड: मैच: 23, रन, 1547, शतक: 5. 2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 90 2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 169 2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 83 2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 145 2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 173 2012-13 - 1 मैच, 57 रन, उच्चतम स्कोर 43

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?