
Virat Kohli IND vs PAK: छोटी दिवाली पर विराट कोहली का बड़ा धमाका, पाकिस्तान को हराकर बोले- ये मेरे करियर की बेस्ट पारी
AajTak
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने चार विकेट से मुकाबला जीत लिया. अब विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी को अपने करियर की बेस्ट टी20 इनिंग बताया है. विराट कोहली ने इस पारी को 2016 के टी20 विश्व कप में खेली गई इनिंग से बेहतर माना है.
टीम इंडिया ने शानदार आगाज करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान को चार विकेट से मात दी. चिर प्रतिगद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की इस जीत में किंग कोहली छाए रहे. विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों का सामना करते हुए कुल छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली.
अब विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी को अपने करियर की बेस्ट टी20 इनिंग बताया है. विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि इस एहसास को बयां करने के लिए उनके पास शब्दों की कमी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली की इस इनिंग को सर्वश्रेष्ठ करार दिया. जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.
टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रमश: चार-चार रन बनाकर जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. कोहली ने इसके बाद हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई.
क्लिक करें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतते ही रो पड़े कोहली, रोहित शर्मा ने गोद में उठाकर मनाया जश्न, Video
हार्दिक को था जीतने का पूरा भरोसा: कोहली
प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली ने कहा, 'यह अद्भुत माहौल है. आज के एहसास को बयान करने के लिए मेरे पास शायद शब्द नहीं है. मुझे लगता है कि शाहीन जब पवेलियन छोर से गेंदबाजी के लिए आए तो मैंने हार्दिक से कहा कि हमें इस ओवर में अधिक रन बनाने होंगे. मोहम्मद नवाज का एक ओवर बाकी था, ऐसे मैंने कहा कि अगर मैं हारिस के खिलाफ रन बना सका तो उन पर दबाव बनेगा. हार्दिक ने मुझे भरोसा रखते हुए कहा हम आखिर तक रहे तो मैच जीतेंगे.'

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.