Virat Kohli Cricket Career Debut: विराट कोहली का जवाब नहीं, 4 साल में जड़े थे 36 शतक, नेटवर्थ में वाइफ अनुष्का शर्मा से आगे
AajTak
विराट कोहली ने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था. कोहली अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके. वह सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. मगर अब कोहली करीब पांच महीने से इंटरनेशनल फिफ्टी और ढाई साल से शतक नहीं लगा सके हैं.
Virat Kohli Cricket Career: भारतीय टीम के कप्तान रहे विराट कोहली का क्रिकेटिंग करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और पहले ही मैच में बंटाधार साबित हुए थे. इसके बाद कोहली ने रफ्तार पकड़ी तो महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान भी बने.
कोहली ने आज ही के दिन यानी 18 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था. इसमें टीम इंडिया 46 ओवर में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी और यह मैच श्रीलंका ने 34.5 ओवर में ही 8 विकेट से जीत लिया था. कोहली ने 22 गेंदें खेली थीं और सिर्फ 12 रन ही बना सके थे.
चार सालों में कोहली ने करियर के आधे शतक जड़ दिए
पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने जून 2010 में जिम्बाब्वे दौरे से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. जबकि ठीक एक साल बाद जून 2011 में वेस्टइंडीज दौरे से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली ने यहां से रफ्तार पकड़ी और अब तक टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक लगा चुके. वह सबसे ज्यादा 70 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं.
मगर यहां बता दें कि कोहली के लिए 2016 से 2019 के बीच चार साल का समय गोल्डन टाइम रहा था. इस दौरान कोहली ने सिर्फ 164 इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन इनमें 71.16 की शानदार औसत से 10603 रन जड़ दिए. इस दौरान कोहली ने करियर के आधे यानी 36 शतक लगा दिए थे. यह कोहली का पीक टाइम था. इस दौरान दुनियाभर में कोहली और सिर्फ कोहली ही छाए हुए थे.
2016 से 2019 के बीच कोहली का करियर
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी के मामले में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं. उनके पास चार गेंदबाज के अलावा एक पार्टटाइम ऑलराउंडर भी मौजूद रहता है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार पूरी संभावना है कि वो चार फास्ट बॉलर को खिलाएंगे. साथ ही एक स्पिनर होगा. आज हम आपको बताएंगे कि भारतीय बल्लेबाजों के सामने वो कौन से पांच गेंदबाज हैं जो उन्हें कड़ी चुनौती दे सकते हैं.
IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मुकाबला कल (22 नवंबर) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से दमदार खेल की आस है.
Pat Cummins on Perth Test: 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जोरदार होने वाली है, इस दौरान उन्होंने माना कि उनकी टीम भारत की तुलना में ज्यादा प्रेशर में है. वहीं उन्होंने अपनी टीम के साथियों को सलाह दी कि वो नकल ना करें, जानें कमिंस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
IND vs AUS, Perth Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल से पर्थ में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले पर्थ में जमकर बारिश हुई, जिस कारण पिच तैयार करने में क्यूरेटर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पिच क्यूरेटर की मानें तो ऑप्टस में पारंपरिक पिच देखने को नहीं मिलेगी.
IND vs AUS 1st Test, Perth Weather Forecast: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर पर्थ में इस समय बेमौसम बारिश हो रही है, जिसके कारण पिच तैयार करने में भी परेशानी हो रही है. वाका के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने इस मामले में जानकारी दी है.