
Virat Kohli And Rohit Sharma: न घरेलू मैचों से गायब रहेंगे, न रेस्ट का मिलेगा ऑप्शन... गंभीर की लक्ष्मण रेखा पर सहमत होंगे रोहित-कोहली?
AajTak
विराट कोहली आखिरी बार नवंबर 2012 में दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे थे. जबकि रोहित ने मुंबई की ओर अपना आखिरी रणजी मुकाबला नवंबर 2016 में खेला था. यानी दोनों खिलाड़ी काफी सालों से घरेलू मैच नहीं खेल रहे.
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के चलते टीम इंडिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भी गंवा दी. साथ ही भारतीय टीम सिडनी टेस्ट हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई थी. अब WTC फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
गंभीर ने कोहली-रोहित को दी नसीहत, क्या मानेंगे दोनों?
सिडनी टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भविष्य की रूपरेखा बताई थी. इस दौरान इशारों-इशारों में गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को खास सलाह दे डाली थी. गंभीर ने कहा था कि वो हमेशा चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेले, अगर वे उपलब्ध हैं तो... अब सबकी निगाहें खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली है, जिन्होंने काफी समय से घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है.
वैसे भी कोहली-रोहित के पास अब फॉर्म में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट से बड़ा कोई मंच नहीं मिलेगा. 23-26 जनवरी के दौरान रणजी ट्रॉफी के तहत दिल्ली की टीम सौराष्ट्र से, जबकि मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर से मुकाबला खेलेगी. कोहली और रोहित उस दौरान फ्री रहेंगे क्योंकि 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज का दोनों दिग्गज हिस्सा नहीं होंगे. कोहली-रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.
पिछले साल भी टीम मैनेजमेंट चाहती थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से दलीप ट्रॉफी में खेलें. लेकिन दोनों आराम करना चाहते थे और बीसीसीआई ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी. घरेलू क्रिकेट ना खेलने का नतीजा सबके सामने है. पहले दोनों दिग्गज न्यूजीलैंड सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे. फिर ऑस्ट्रेलिया टूर पर दोनों का बुरा हाल रहा.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. 19 फरवरी से हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए ये मुकाबले काफी अहम होंगे. कहा जा रहा है कि कोहली-रोहित इस सीरीज से आराम ले सकते हैं, लेकिन गंभीर ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते होंगे. जब गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टीम के कोच का पद संभाला था तो उन्होंने साफ कहा था कि जो भारतीय खिलाड़ियों को रेस्ट के बारे में सोचना नहीं चाहिए. उस वक्त रोहित शर्मा, विराट कोहली श्रीलंका दौरे के लिए ब्रेक लेना चाहते थे, लेकिन गंभीर की जिद के बाद उन्होंने श्रीलंका दौरे पर जाना उचित समझा.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?