Virat Kohli: बिना शतक विराट कोहली के 1000 दिन पूरे, इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने किया ट्रोल
AajTak
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए अब एक हजार दिन हो गए हैं. कोहली ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. कोहली एशिया कप में अपनी पुरानी फॉर्म वापस पाना चाहेंगे. एशिया कप इस महीने की 27 तारीख से शुरू हो रहा है और वह 11 सितंबर तक जारी रहेगा.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए आज 1000 दिन हो गए हैं. कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा था.
कोहली के बगैर शतक के इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 दिन पर पूरे करने पर इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने इस भारतीय बल्लेबाज को ट्रोल करने की कोशिश की. बार्मी आर्मी ने ट्वीट किया, '1000 दिन.'
हालांकि बार्मी आर्मी को यह ट्वीट करना भारी पड़ गया और भारतीय फैन्स ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई. एक फैन ने लिखा कि 3,532 दिनों से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ उसकी जमीं पर कोई सीरीज नहीं जीती है. वहीं एक फैन ने वनडे क्रिकेट में किसी भी इंग्लिश बल्लेबाजों के एक खास आंकड़े को लेकर तंज कसा.
विराट कोहली भले ही काफी अरसे से शतक नहीं बना पाए हों लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी लाजवाब है. विराट कोहली सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों की सूची में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ एक शतक पीछे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर- 664 मैच 34357 100 शतक रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 27483 रन, 71 शतक विराट कोहली- 463 मैच, 23726 रन, 70 शतक कुमार संगकारा- 594 मैच, 28016 रन 63 शतक जैक्स कैलिस- 519 मैच, 25534 रन 62 शतकॉ
इस तरीके से बार-बार आउट हो रहे कोहली
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.