![Viral News: महिला के शरीर में मिले 3 Nipples, बगल से निकलने लगा दूध](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/06/890963-woman-have-three-nipples-one-in-armpit.jpg)
Viral News: महिला के शरीर में मिले 3 Nipples, बगल से निकलने लगा दूध
Zee News
Woman Have Three Nipples: शरीर में तीन स्तन होने से महिला घबरा गई और तुरंत डॉक्टर के पास पहुंची. इसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि ऐसा Polymastia में होता है.
लिस्बन: पुर्तगाल (Portugal) के लिस्बन (Lisbon) से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक महिला के शरीर में तीन स्तन (Three Nipples In Woman's Body) मिले हैं. महिला का तीसरा स्तन (Nipple) उसकी बांह के नीचे बगल (Armpit) में है. जब महिला को यह पता चला कि उसकी बगल से दूध निकल रहा है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास पहुंची. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नवजात को जन्म देने के दो दिन बाद 26 साल की मां को दाहिने हाथ के नीचे दर्द हुआ. उन्होंने उसे दबाकर देखा तो उसमें से दूध निकलने लगा.More Related News