मोसाद का वो जासूस, जिसके शव को 60 साल बाद भी ढूंढ रहा इजरायल, जानें- क्यों था खास?
Zee News
Mossad Spy: सीरिया के कुछ हिस्सों में असद शासन के पतन ने बातचीत के लिए नए अवसर पैदा किए हैं. ऐसे में मोसाद निदेशक डेविड बार्निया सहित इजरायली अधिकारी सीधे तौर पर सीरिया से बातचीत में शामिल हो गए हैं. आखिर क्या मामला है?
Eli Cohen: व्यवसायी कामेल अमीन थाबेट 1962 में सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंचे. उन्होंने भव्य पार्टियां कीं, शहर के सामाजिक अभिजात वर्ग का हिस्सा बन गए और जल्द ही देश के सबसे शक्तिशाली लोगों तक पहुंच बना ली. तीन साल बाद, उन्हें दमिश्क के मध्य में मरजेह स्क्वायर में सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी गई. क्यों? क्योंकि कामेल थाबेट एली कोहेन थे, जो इजरायल के मोसाद के लिए काम करने वाले एक कुलीन जासूस थे.
More Related News