Vijay Hazare Trophy Final: ध्रुव शौरी की शतकीय पारी बेकार, कर्नाटक ने विदर्भ को हराकर पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती
AajTak
कर्नाटक ने पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती है. अब उसने सबसे ज्यादा बाद इस खिताब को जीतने के मामले में तमिलनाडु की बराबरी कर ली है. फाइनल में विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी ने शतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके.
Vijay Hazare Trophy Karnataka vs Vidarbha: मयंक अग्रवाल की अगुवाई में कर्नाटक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 अपने नाम कर लिया है. वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में कर्नाटक ने विदर्भ को 36 रनों से हराया. मुकाबले में विदर्भ को जीत के लिए 349 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 48.2 ओवरों में 312 रनों पर सिमट गई. कर्नाटक ने पांचवीं बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया है. अब उसने सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतने के मामले में तमिलनाडु की बराबरी कर ली है.
करुण का फाइनल में नहीं चला बल्ला
विदर्भ के लिए ओपनर बल्लेबाज ध्रुव शौरी ने 111 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. ध्रुव ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी शतक जड़े थे. हर्ष दुबे ने भी 5 छक्के और इतने ही चौके की मदद से 30 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली. शानदार फॉर्म में चल रहे विदर्भ के कप्तान करुण नायर फाइनल में कुछ खास नहीं कर पाए. करुण ने सिर्फ 27 रन बनाए. कर्नाटक की ओर से वी. कौशिक, प्रसिद्ध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने तीन-तीन विकेट लिए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कर्नाटक ने छह विकेट पर 348 रन बनाए थे. स्मरण रविचंद्रन ने 92 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. कृष्णन श्रीजीत ने 78 (74 गेंद, 9 चौके, एक सिक्स) और अभिनव मनोहर ने 79 रनों (42 गेंद, 10 चौके, 4 छक्के) का अहम योगदान दिया. विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुटे ने दो-दो विकेट चटकाए.
कर्नाटक ने पहली बार 2013-14 सीजन में इस टूर्नामेंट को जीता था. फिर अगले सीजन भी उसने अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. उसका तीसरा खिताब 2017-18 सीजन में आया. फिर 2019-20 और 2024-25 के सीजन में कर्नाटक की टीम चैम्पियन बनने में कामयाब रही.
विदर्भ की प्लेइंग इलेवन: ध्रुव शौरी, यश राठौड़, करुण नायर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अपूर्व वानखड़े, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, यश कदम, दर्शन नालकंडे, यश ठाकुर.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.
Sitanshu Kotak Story: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक की कहानी बेहद दिलचस्प है. सौराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले सितांशु घरेलू क्रिकेट का जाना पहचाना नाम रहे हैं. वहीं वो रवींद्र जडेजा संग भी क्रिकेट के मैदान में अपनी धमक दिखा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें जूनियर और सीनियर दोनों ही लेवल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं.
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.