Rohit Sharma Press Conference: बुमराह चोटिल हैं या नहीं... अगरकर ने किया खुलासा, टीम से बाहर हुए मोहम्मद सिराज पर कप्तान रोहित का बड़ा बयान
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया. जबकि अर्शदीप सिंह को मौका मिला है.
Champions Trophy 2025, Rohit Sharma & Ajit Agarkar PC: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के ही हाथों में रहेगी. 18 जनवरी (शनिवार) को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरन रोहित-अगरकर ने कई सवालों के जवाब दिए. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को वनडे मुकाबले खेलेगी. जबकि 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है.
बुमराह पर अजीत अगरकर ने दिया अपडेट
दोनों ही टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह को इसी महीने सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. वैसे अगरकर ने स्वीकार किया कि बुमराह अभी फिट नहीं हैं. अजीत अगरकर को उम्मीद है कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
बुमराह पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, 'बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे. हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह फिट हो जाएंगे. अगर वह फिट नहीं हुए तो हम इस पर बात करेंगे. फिलहाल इस टीम में करुण नायर का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन उन प्रदर्शनों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा.'
रोहित ने की शमी की तारीफ, सिराज पर भी तोड़ी चुप्पी
चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बुमराह के बारे में हम निश्चित नहीं थे कि वह खेलेंगे या नहीं. इसलिए, हमने सोचा कि कोई ऐसा गेंदबाज होना चाहिए जो नई गेंद से और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कर सके. इसलिए हमने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को चुना.'
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.
Sitanshu Kotak Story: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक की कहानी बेहद दिलचस्प है. सौराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले सितांशु घरेलू क्रिकेट का जाना पहचाना नाम रहे हैं. वहीं वो रवींद्र जडेजा संग भी क्रिकेट के मैदान में अपनी धमक दिखा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें जूनियर और सीनियर दोनों ही लेवल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं.
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.