इंडिया मांगे कप: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया कितनी दमदार? देखें एक्सपर्ट की राय
AajTak
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत की वापसी हुई है. हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर्स के रूप में शामिल हैं. इस पर एक्सपर्ट की क्या राय है, 'इंडिया मांगे कप' में देखें.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है. कुलदीप यादव समेत पांच स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं. संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिली है. टीम में तीन तेज गेंदबाज और पांच स्पिनर्स हैं. दुबई में होने वाले मुकाबलों को देखते हुए स्पिन-ओरिएंटेड अटैक पर जोर दिया गया है.
Sitanshu Kotak Story: टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच सितांशु कोटक की कहानी बेहद दिलचस्प है. सौराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले सितांशु घरेलू क्रिकेट का जाना पहचाना नाम रहे हैं. वहीं वो रवींद्र जडेजा संग भी क्रिकेट के मैदान में अपनी धमक दिखा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें जूनियर और सीनियर दोनों ही लेवल पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं.
BCCI ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए 10 सख्त नियम बनाए हैं. भारतीय बोर्ड ने साफ कहा है कि अगर कोई खिलाड़ी इन पॉलिसी का सही ढंग से पालन नहीं करता है तो उसे टूर्नामेंट्स, सीरीज और यहां तक की IPL में भी नहीं खेलने दिया जाएगा. इसके अलावा भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों की सैलरी और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर सकता है.
Pratika Rawal Story: प्रतिका रावल टीम इंडिया की वो खिलाड़ी जिसने आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में अपने बल्ले से तबाही मचा दी. अपना पहला शतक जड़ा, उनकी क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद जबरदस्त है. प्रतिका के शुरुआती कोच लुईस डिसूजा (बाबा) और पिता प्रदीप रावल ने उनकी कहानी बयां की. प्रतिका के पिता अंपायर हैं.
बीसीसीआई ने एक नियम बनाया और विदेशी दौरों पर भारतीय क्रिकेटर्स का अपने परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम कर दिया है. बीसीसीआई ने यह सख्ती भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के सुझाव के बाद ही की है. गंभीर ने कहा कि छोटे या बड़े विदेशी दौरों पर परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को कम किया जाना चाहिए. यानी टाइम लिमिट होनी चाहिए.