
VIDEO: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में बवाल, बल्ले से गेंद लगी फिर भी अंपायर ने दिया नॉट आउट, DRS में बदला डिसीजन, स्टेडियम रह गया सन्न
AajTak
Sri lanka vs Bangladesh DRS Catch Controversy: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 मार्च को सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. दरअसल, बांग्लादेशी खिलाड़ी के बल्ले से गेंद क्लियरली लगी, इसके बाद खिलाड़ी ने DRS ले लिया, जहां अंपायर ने यह निर्णय बदल दिया. इसे देख श्रीलंकाई खिलाड़ी सन्न रह गए.
Sri lanka vs Bangladesh DRS Catch controversy Video: गेंद खिलाड़ी के बल्ले से लगती है, मैदानी अंपायर खिलाड़ी को आउट देता है. फिर यह खिलाड़ी DRS लेता है, जहां थर्ड अंपायर DRS में क्लियरली बल्ले का किनारा लगता देखने के बावजूद इस निर्णय को पलटकर नॉट आउट कर देता है. यह देख विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी हक्का-बक्का रह जाते हैं. सुनने में यह क्रिकेट फैन्स को अजीबोगरीब लग सकता है, पर यह हकीकत है.
यह पूरा माजरा 6 मार्च को सिलहट में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला. इस मैच को बांग्लादेश ने 8 विकेट से नाम किया. इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. अब इस मैच में पूरा बवाल कैसे हुआ तो उसकी कहानी आपको बता देते हैं.
सिलहट में दोनों टीमों के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान बांग्लादेश को जीत के लिए 166 रनों की जरूरत थी, बिनुरा फर्नांडो ने चौथे ओवर की पहली गेंद सौम्या सरकार को फेंकी. जो उनके बल्ले का किनारा लगकर विकेट के पीछे गई. इस पर बिनुरा और दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपील की. जिसे मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन बांग्लादेश ने इसके लिए DRS की अपील (प्लेयर रिव्यू) कर दी.
इसके बाद वीडियो के रीप्ले में भी अल्ट्राएज की पुष्टि हुई, लेकिन थर्ड अंपायर ने सरकार को नॉट आउट माना. उन्होंने मैदानी अंपायर से यह निर्णय बदलने की अपील कर दी.
पूरी घटना का वीडियो यहां देखें
DRAMA! Clear noise > on-field umpire signals out > review taken > 3rd umpire rules not out despite UltraEdge! Bangladesh-Sri Lanka always throws up a controversy 😶 . .#BANvsSL #FanCode pic.twitter.com/8hH9i65SD6

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.