
Varun Chakravarthy: वरुण चक्रवर्ती ने रच दिया इतिहास... ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
AajTak
भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की. इस मैच में वरुण ने कुल 5 विकेट झटके और एक धांसू रिकॉर्ड के मामले में पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
Varun Chakravarthy, IND vs ENG 3rd T20I: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है. इस मैच में वरुण ने कुल 5 विकेट झटके और एक धांसू रिकॉर्ड के मामले में पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (28 जनवरी) को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की.
एक सीरीज में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने वरुण
मैच में वरुण ने 24 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. वरुण अब भारत और इंग्लैंड के बीच एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल को पछाड़ दिया है.
इससे पहले युजवेंद्र चहल एक सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट ले सके थे. इस तरह वो अब पीछे छूट गए हैं. जबकि भारत और इंग्लैंड के बीच एक टी20 सीरीज में इंग्लिश टीम की ओर से सीरीज में सबसे ज्यादा 8 विकेट का रिकॉर्ड क्रिस जॉर्डन के नाम है.
सीरीज में ऐसा रहा वरुण का परफॉर्मेंस

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?