Uttarakhand में लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर, Alahnanda खतरे के निशान से ऊपर
Zee News
उत्तराखंड में अलकनंदा, गंगा, मंदाकिनी आदि नदियां उफान पर हैं. राज्य में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने 72 घंटे तक बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड (Uttarakhand) पर फिर से खतरा मंडरा रहा है. 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अलकनंदा (Alahnanda) मंदाकिनी आदि नदियां उफान पर हैं. अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे हालात में एक बार फिर ये सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या उत्तराखंड में फिर से तबाही मचेगी. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने रुद्रप्रयाग और श्रीनगर में नदी किनारे रहने वाल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है. | Uttarakhand: Several low lying areas in Srinagar, Pauri Garhwal submerged in water after the water level rose in Alaknanda river due to heavy rainfall इलाके में शुक्रवार सुबह से बारिश जारी है. उधर ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर बढ़ते देखकर प्रशासन सतर्क है. इस बीच मौसम विभाग ने भी अगले 72 घंटों तक नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है. नदियों के उफान पर होने के कारण राज्य में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. — ANI (@ANI)More Related News