USA Quailfy for T20 World Cup 2026: अमेरिका ने रचा इतिहास, मिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट, भारत आएगी USA टीम
AajTak
USA Quailfy for T20 World Cup 2026: संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने क्रिकेट की दुनिया में एक और इतिहास बनाया है. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में तो अमेरिकी टीम को जगह मिल ही गई है, वहीं उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने का भी मौका मिला गया.
USA Quailfy for T20 World Cup 2026: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम ने एक और इतिहास रच दिया है. अमेरिका की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का टिकट तो मिल ही गया है, वहीं उसने भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब अमेरिका की टीम क्रिकेट खेलने भारत आएगी.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार (14 जून) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मैच होना था, जो बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हुआ. मैच रद्द होने के साथ ही USA ने सुपर 8 में जगह बना ली. वहीं इससे पाकिस्तान टीम का पत्ता कट गया. यही नहीं पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई हैं.
HISTORY IN THE MAKING!!! 🇺🇸🔥🙌 For the first time ever, #TeamUSA have qualified for the Super 8 stage of the @ICC @T20WorldCup! 🤩✨ Congratulations, #TeamUSA! 🙌❤️ pic.twitter.com/tkquQhAVap
कैसे मिला अमेरिका का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट? गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित होना है. दोनों टीमें इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के कारण सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. वहीं सुपर 8 में शामिल सात अन्य टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी.
वहीं इन टीमों के अलावा तीन टीमें और भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी, जिनकी 30 जून 2024 तक ICC T20I रैंकिंग हाइएस्ट रैकिंग वाली होगी.
12 टीमों को सीधे मिलेगा टिकट? ICC के अनुसार, टॉप 8 में आने वाली टीमें टूर्नामेंट के अगले वर्ल्ड कप सीजन के लिए सीधे क्वालिफिकेशन करेंगी. टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 12 को सीधे क्वालिफिकेशन मिलेगा. वहीं आठ टीमों का फैसला ICC के रीजनल क्वालिफायर से होगा.
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.