US Top 10: ब्राजील में चल रहा G-20 सम्मेलन, अमेरिका ने कर दिया बड़ा ऐलान
AajTak
2024 जी20 रियो डी जनेरियो शिखर सम्मेलन (G20 Summit Rio de Janeiro 2024) ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) की चल रही उन्नीसवीं बैठक है. यह राष्ट्राध्यक्षों और सरकार की बैठक है जो 18-19 नवंबर 2024 तक रियो डी जनेरियो में आधुनिक कला संग्रहालय में हो रही है. इसमें अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है.
अमेरिका आखिर चाहता क्या है? बाइडन क्या चाहते हैं? ये दो सवाल इस वक्त पूरी दुनिया के लोगों के जहन में है. इसकी दो वजह हैं. एक तो रूस यूक्रेन जंग, दूसरा ईरान-इजरायल जंग. पहले बात रूस यूक्रेन जंग और अमेरिका के फैसले की कर लेते हैं. अमेरिका में हाल ही में चुनाव हुए जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप जीत गए. अब वो 20 जनवरी को शपथ लेंगे. वहीं जो बाइडन की जो ट्रंप से पहले राष्ट्रपति थे.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका निर्मित छह ATACMS मिसाइलें दागीं. रूस का ने यह आरोप तब लगाया है, जब कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन द्वारा युद्ध में अमेरिका निर्मित हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया था.