जंग के बीच अचानक गाजा पहुंचे PM बेंजामिन नेतन्याहू, 1 बंधक की रिहाई के लिए रखा 38 करोड़ रुपए इनाम
AajTak
Israel and Hamas War: हमास के साथ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे. वहां उन्होंने बंधकों को रिहा करने के लिए फिलिस्तीनियों को 50 लाख डॉलर (करीब 38 करोड़ रुपए) के इनाम का ऐलान किया है. इसके साथ ही इस क्षेत्र से बाहर निकालने का भी वादा किया है.
इजरायल और हमास के बीच जंग को एक साल से भी ऊपर हो गए हैं, लेकिन ये थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने रक्षा मंत्री इज़राइल कॉट्स के साथ गाजा का दौरा किया. दोनों गाजा में एक अज्ञात जगह पर पहुंचे. वहां पर उन्होंने बंधकों की रिहाई के लिए फिलिस्तीनियों को वित्तीय पुरस्कार और क्षेत्र से बाहर निकलने का ऐलान किया है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हर एक बंधक के लिए 50 लाख डॉलर (करीब 38 करोड़ रुपए) का इनाम देने का वादा किया है. उन्होंने कहा, ''मैं उन लोगों से भी कहता हूं जो इस चक्रव्यूह से बाहर निकलना चाहते हैं, जो कोई भी हमें बंधक लाएगा, उसके परिवार को बाहर निकलने का सुरक्षित रास्ता दिया जाएगा. हम प्रत्येक बंधक के लिए 5 मिलियन डॉलर इनाम देंगे. आप चुनें, चुनाव आपका है.'' पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर 1200 लोगों को मार डाला था, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इनमें से कुछ को तो दो अल्प युद्धविराम के तहत सशर्त आज़ाद करा लिया गया, लेकिन कई हमले में मारे गए है. अब भी करीब 100 बंधक हमास की कैद में हैं. उन्हें रिहा कराने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. कई बार युद्धविराम की नाकाम कोशिश हो चुकी है.
इजरायली हमले में गाजा पूरा तबाह हो चुका है. करीब 44 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. ये आंकड़े हर दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं. इस नरसंहार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी तमाम कोशिशें अभी तक नाकाम ही साबित हुई हैं. दूसरी तरफ इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच भी जंग जारी है. इस जंग में अबतक 3400 लोग मारे जा चुके हैं. ताजा हमले में इजरायली सेना ने दो मिसाइलों से मध्य बेरूत को निशाना बनाया. इसमें कम से कम चार लोगो की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए. इसकी जानकारी लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. ये हमला जहां पर हुआ है, वो लेबनानी सरकार के मुख्यालय के बेहद करीब है. वहीं दूसरा हमला पश्चिम एशिया की इमारत के पास हुआ, जहां संयुक्त राष्ट्र का सामाजिक और आर्थिक आयोग है.
वहीं तेल अवीव के आसपास में कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. रमात गन में हिज्बुल्लाह के रॉकेट हमले में पांच लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना के मुताबिक हिज्बुल्लाह की तरफ से 100 से ज़्यादा गोले दागे गए थे. बता दें कि गाजा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हिज्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर 2023 में इजरायल पर मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन लॉन्च किया था, जिसके 3400 से अधिक लोग मारे गए.
अमेरिका आखिर चाहता क्या है? बाइडन क्या चाहते हैं? ये दो सवाल इस वक्त पूरी दुनिया के लोगों के जहन में है. इसकी दो वजह हैं. एक तो रूस यूक्रेन जंग, दूसरा ईरान-इजरायल जंग. पहले बात रूस यूक्रेन जंग और अमेरिका के फैसले की कर लेते हैं. अमेरिका में हाल ही में चुनाव हुए जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप जीत गए. अब वो 20 जनवरी को शपथ लेंगे. वहीं जो बाइडन की जो ट्रंप से पहले राष्ट्रपति थे.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन ने रूस के ब्रांस्क क्षेत्र में अमेरिका निर्मित छह ATACMS मिसाइलें दागीं. रूस का ने यह आरोप तब लगाया है, जब कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन द्वारा युद्ध में अमेरिका निर्मित हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंधों में ढील देने का फैसला किया था.