US Presidential Election: विवेक रामास्वामी की दो टूक, बोले- हिंदू हूं, अमेरिका का राष्ट्रपति बनना है पोप नहीं
Zee News
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी हिंदू आस्था के बारे में बात की. साथ ही एंटी हिंदू कैंपेन के खिलाफ भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने खुद के हिंदू होने और ईसाई आस्था वाले देश का राष्ट्र प्रमुख बनने को लेकर दोटूक बात कही. साथ ही एंटी हिंदू कैंपेन के खिलाफ कहा कि वह हिंदू हैं और वह अमेरिका के कमांडर इन चीफ (राष्ट्रपति) बनना चाहते हैं, पॉस्टर इन चीफ (पोप) नहीं.
नई दिल्लीः US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी हिंदू आस्था के बारे में बात की. साथ ही एंटी हिंदू कैंपेन के खिलाफ भी खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने खुद के हिंदू होने और ईसाई आस्था वाले देश का राष्ट्र प्रमुख बनने को लेकर दोटूक बात कही. साथ ही एंटी हिंदू कैंपेन के खिलाफ कहा कि वह हिंदू हैं और वह अमेरिका के कमांडर इन चीफ (राष्ट्रपति) बनना चाहते हैं, पॉस्टर इन चीफ (पोप) नहीं.