![US: Marilyn Manson पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, जबरन Urine पिलाने का दावा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/30/835244-marilyn-manson-allegedly-forced-young-fan-to-drink-urine.jpg)
US: Marilyn Manson पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, जबरन Urine पिलाने का दावा
Zee News
Rape Allegations Against Marilyn Manson: पीड़िता ने कहा कि मैरीलिन मैनसन ने उनके साथ रेप किया, जब वह उसके घर की चाबी (Key) वापस करने गई थीं. विरोध करने पर मैरीलिन ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी.
वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के वॉशिंगटन में एक महिला ने म्यूजिशियन मैरीलिन मैनसन पर आरोप (Rape Allegations Against Marilyn Manson) लगाया है कि उसने उसके साथ रेप किया और एक ऐसी मूवी देखने के लिए मजबूर किया, जिसमें वह अपने एक फैन को जबरन यूरिन पिला (Forced Young Fan To Drink Urine) रहा है. इस महिला ने दावा किया है कि वह मैरीलिन मैनसन की एक्स गर्लफ्रेंड है. द फ्री प्रेस जरनल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, मैरीलिन मैनसन पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं. पीड़िता के सामने आने के बाद म्यूजिशियन का नाम फिर से सुर्खियों में है.More Related News