UP PCS 2021 Topper: दूसरे अटेम्प्ट में SDM बने अमित सिंह, भावुक पिता ने कही ये बात
AajTak
UP PCS 2021 Topper: लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा तहसील के रायपुर गांव के रहने वाले अमित सिंह ने यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाई है. 9वीं रैंक पाकर अमित सिंह एसडीएम पद पर नियुक्त होंगे. यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था.
UP PCS 2021 Topper: उत्तर प्रदेश स्टेट/अपर सबोर्डिनेट सर्विस परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट (UP PCS Result 2021) बुधवार को जारी किया गया. यूपी पीसीएस में 678 पदों के सापेक्ष 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा तहसील के रायपुर गांव के रहने वाले अमित सिंह ने यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाई है. जिले के पिछड़े इलाके में रहने वाले अमित सिंह SDM बने हैं. गांव वालों ने उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया.
दूसरे अटेम्प्ट में मिली कामयाबी अमित सिंह ने लखनऊ पब्लिक स्कूल लखनऊ से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वे मध्यप्रदेश चले गए थे. आजतक से बात करते हुए उनके पिता बताते हैं कि अमित सिंह लगातार पढ़ाई में टॉपर रहे हैं.
यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा में उन्हें 9वी रैंक मिली है. हालांकि यह उनका दूसरा मौका था. उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट पीसीएस परीक्षा न सिर्फ क्रैक की है बल्कि टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.
रेलवे कर्मचारी थे पिता अमित सिंह के पिता संत बहादुर सिंह रेलवे कर्मचारी रह चुके हैं. वे गोरखपुर में रहकर रेलवे की नौकरी करते थे. अमित की कामयाबी से पूरा परिवार, रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग खुश व उत्साहित हैं. बेटे की कामयाबी पर पिता खुद को भावुक होने से नहीं रोक पाए.
अमित सिंह के एसडीएम बनने पर उनके पिता संत बहादुर सिंह मीडिया से बात करते हुए रो पड़े और उन्होंने कहा कि हमें अपने बेटे से उम्मीद है कि जिन पिछड़े इलाकों में हम लोग रह रहे हैं जिन हालातों में रह रहे हैं ऐसे हालातों में हमारा बेटा बदलाव लाएगा.
बता दें कि आयोग ने बुधवार, 19 अक्टूबर को कुल 29 प्रकार के 678 पदों के सापेक्ष अंतिम रूप से कुल 627 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया है. जबकि श्रम प्रवर्तन अधिकारी की 02 और प्रधानाचार्य की 49 यानी कुल 51 पद खाली रह गए हैं. टॉप 10 में केवल दो लड़कियां शामिल हैं. अभ्यर्थियों के प्राप्तंक एवं पदवार या श्रेणीवार कट-ऑफ अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट जल्द जारी किया जाएगा.
Redmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.