UP Panchayat Election 2021: पूर्व फेमिना मिस इंडिया रनर अप Diksha Singh का टूटा सपना, बीजेपी प्रत्याशी ने हराया
Zee News
वर्ष 2015 में पूर्व फेमिना मिस इंडिया की रनर अप रहीं दीक्षा सिंह (Diksha Singh) का नेता बनने का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो पाया है. उन्हें यूपी के पंचायत चुनावों में करारी हार झेलनी पड़ी है.
लखनऊ: मॉडलिंग के बाद अपना राजनीतिक करियर शुरू करने के लिए यूपी के पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) में दीक्षा सिंह (Diksha Singh) को करारी हार झेलनी पड़ी है. जौनपुर (Jaunpur) से जिला पंचायत चुनाव में उतरी दीक्षा सिंह 5वें स्थान पर रही हैं. जिससे उनके समर्थक मायूस हैं. बताते चलें कि दीक्षा सिंह (Diksha Singh) वर्ष वर्ष 2015 में फेमिना मिस इंडिया की रनर अप रही हैं. उनके पिता जितेंद्र सिंह मूल रूप से जौनपुर के बक्शा ब्लॉक के चितौड़ी गांव के रहने वाले हैं. उनका गोवा में कारोबार है. लंबे समय से उनका परिवार वहीं रहता है.More Related News