Unwanted records T20 World Cup 2024: युगांडा की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में बनाए ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड, कोई नहीं चाहेगा ऐसा करना... कई कीर्तिमान तो पहली बार बने
AajTak
NZ vs UGA T20 world Cup 2024 Recods: युगांडा और न्यूजीलैंड के बीच 15 जून को हुए मुकाबले में कई रिकॉर्ड तो ऐसे बने, जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी. इस मुकाबले में युगांडा की टीम महज 40 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड ने इस स्कोर को आसानी से चेज कर डाला.
New zealand vs Uganda T20 World Cup 2024 Records stats: युगांडा और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला हो चुका है. 15 जून को हुए इस मैच में युगांडा की टीम ने शर्मनाक रिकार्डों की झड़ी लगा दी.
कई रिकॉर्ड तो ऐसे बने, जिसे कोई भी टीम हासिल नहीं करना चाहेगी. युगांडा की टीम त्रिनिदाद के तारोबा में मौजूद ब्रायन लारा स्टेडियम में महज 18.4 ओवर में 40 रन पर सिमट गई. इसके बाद केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले के अंदर ही इस टारगेट को चेज कर लिया.
युगांडा का 40 रन का स्कोर टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे कम स्कोर है, इससे पहले उसने इसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 39 रन बनाए थे, जो नीदरलैंड्स के साथ टी20 वर्ल्ड कप का संयुक्त रूप से न्यूनतम स्कोर है. ध्यान रहे युगांडा की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है. उसने इस टूर्नामेंट में एकमात्र जीत पापुआ न्यू गिनी (PNG) के खिलाफ अर्जित की.
Tim Southee was unbelievable with the ball against Uganda and takes home the @aramco POTM for figures of 3/4 🏅#T20WorldCup pic.twitter.com/POOZQGUlUn
वहीं शनिवार (15 जून) को त्रिनिदाद में युगांडा की टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फुस्स रही. युगांडा के केनेथ वाइसवा (Kenneth Waiswa) हाइएस्ट स्कोरर रहे, जिन्होंने 18 गेंदों पर 11 रनों की पारी खेली.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
India Vs Australia 1st Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) आगाज हुआ. यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में है. कुल मिलाकर 3 नए खिलाडियों का डेब्यू हुआ. वहीं भारतीय टीम की ओर से स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.