![UNHRC: आतंकवाद से लेकर धर्मांतरण तक India ने हर मुद्दे पर Pakistan की जमकर की धुनाई, पूछे तीखे सवाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/23/854348-pawankumar.jpg)
UNHRC: आतंकवाद से लेकर धर्मांतरण तक India ने हर मुद्दे पर Pakistan की जमकर की धुनाई, पूछे तीखे सवाल
Zee News
पवन कुमार बाधे ने इमरान खान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को उनकी लगातार कम होती आबादी से समझा जा सकता है. वहां जबरन धर्म परिवर्तन रोजाना की घटना हो गई है. पाकिस्तान इन्हीं घटनाओं को छिपाने के लिए भारत पर झूठे आरोप लगाता है.
जिनेवा: आतंकवाद (Terrorism) सहित कई मुद्दों मुद्दे पर भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में एक बार फिर पड़ोसी पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर लताड़ लगाई. UNHRC द्वारा घोषित और खूंखार आतंकियों को पेंशन देने और सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने पर इस्लामाबाद को घेरते हुए नई दिल्ली ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को आतंकवाद को सहायता और बढ़ावा देने के लिए जवाबदेह ठहराया जाए. बैठक में पाकिस्तान (Pakistan) के वक्तव्य पर जवाब के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन कुमार बाधे (Pawankumar Badhe) ने कहा कि यह खेद की बात है कि पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाने के लिए इस मंच का इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि पाक ऐसा केवल देश में मानवाधिकारों की दयनीय स्थिति से परिषद का ध्यान हटाने के लिए कर रहा है.More Related News