![UK: सुबह 5.30 से रात 9 बजे तक नहीं दिखाएंगे जाएंगे जंक फूड के ऐड, बच्चों में मोटापे को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/24/855876-image-2021-06-24t221520.143.jpg)
UK: सुबह 5.30 से रात 9 बजे तक नहीं दिखाएंगे जाएंगे जंक फूड के ऐड, बच्चों में मोटापे को रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदम
Zee News
ऐसे खाद्य पदार्थों के विज्ञापनों पर प्रसारण सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक रोक रहेगी जिनमें वसा, नमक और चीनी (एचएफएसएस) ज्यादा है.
लंदन: ब्रिटेन सरकार ने जंक फूड के विज्ञापन सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर प्रसारित करने पर रोक लगाने का फैसला किया है. जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम अगले साल से लागू होंगे. बच्चों का अस्वास्थ्यकर भोजन से कम से कम सामना हो, इस रोक का यही मकसद है. इस मुद्दे पर सार्वजनिक सलाह-मशविरा किया गया। ये नियम 2022 के अंत से लागू होंगे. इनके तहत ऐसे खाद्य पदार्थों के विज्ञापनों पर प्रसारण सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक रोक रहेगी जिनमें वसा, नमक और चीनी (एचएफएसएस) ज्यादा है. नए नियम टीवी, ब्रिटेन में मांग आधारित कार्यक्रमों पर लागू रहेंगे. इसी के साथ-साथ रोक ऑनलाइन माध्यम पर भी लागू रहेगी. यह बच्चों में मोटापे का मुकाबला करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है.More Related News